कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज जबलपुर के मंडी मदार टेकरी चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मतीन अंसारी के नेतृत्व में एक ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान देशभक्ति और पाकिस्तान विरोधी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मतीन अंसारी ने कहा कि "पहलगांव की घटना ने देशवासियों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों और उनके संरक्षक पाकिस्तान को विश्व मंच पर बेनकाब करना अब भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि देशवासी एकजुट होकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें। मतीन अंसारी ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की कि आतंकवाद के मसले पर किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में मजहर उस्मानी, ताहिर अली, रिज़वान कोटी, मुख़्तार अली, फैज़ान कुरैशी, मुजफ्फरपुर कुरैशी, यावर चौधरी, आज़म कुरैशी, फारुख (जबलपुर नर्सरी), बहार अंसारी, ताहिर चंकी, इमदादुल कुरैशी और अफ़सार अली के नाम उल्लेखनीय हैं।
प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियाँ ले रखी थीं, जिन पर लिखा था – "शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी", "आतंकवाद मुर्दाबाद", "पाकिस्तान होश में आओ"।
पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात रहा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
यह विरोध प्रदर्शन न केवल आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश की अभिव्यक्ति था, बल्कि देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए जनता की एकजुटता का भी संदेश था।