बी आर सी जिला ग्रामीण की टीम ने होनहार छात्रा को किया सम्मानित।


कन्या सुकरी संकुल केंद्र से इकलौती छात्र है जुबेरिया 


बरगी नगर l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला संकुल केंद्र शुकरी के अंतर्गत समीपी ग्राम रीमा में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय रीवा की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली गरीब परिवार की होनहार छात्रा कुमारी जुवेरिया फातिमा के 

एन एम ऐस एस चयन परीक्षा वर्ष 2024 मैं किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आज जनपद शिक्षा केंद्र  ग्रामीण तथा संकुल केंद्र सुकरी के शिक्षकों की टीम द्वारा जुवेरिया को विद्यालय में बुलाकर पुरस्कृत तथा प्रोत्साहित किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान छात्र छात्रों के लिए राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रीवा के गरीब परिवार की होनहार छात्रा कुमारी जुबेरिया फातिमा ने उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था संकुल केंद्र सुकरी के अंतर्गत 6 माध्यमिक विद्यालय में पूरे संकुल केंद्र में जुवेरिया का बेहतर प्रदर्शन रहा और जिला स्तर पर 164 सी रैंक लाकर उन्होंने यह प्रतियोगी परीक्षा पास की।

 जुबेरिया के दादा शेख रफीक तथा पिता इम्तियाज़ खान बताते हैं कि आर्थिक तंगी से जूझने वाले परिवारों के लिए प्रतिवर्ष 12000 रुपए की छात्रवृत्ति होनहार विद्यार्थियों खासकर कन्याओं के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है क्योंकि उनके गांव में आठवीं के बाद विद्यालय नहीं है और कक्षा नवमी से 12वीं तक अध्ययन करने के लिए गांव से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर दूसरे संकुल में जाकर पढ़ाई करना और बढ़ती कक्षाओं के बढ़ते खर्च के कारण आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर अत्यधिक भार पड़ता है पर इस छात्रवृत्ति के मिलने से उनके परिवार की सभी मुश्किलें आसान हो जाएगी और गांव के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर

 बी आर सी केशव दुबे, रत्नेश मिश्रा, नरेंद्र उईके, संतोष मिश्रा, उमेश राजपूत, आरपी बहामने, रामकुमार साहू, कृष्ण कुमार पटेल ,मंजू ठाकुर, दया शंकर पटेल, प्रीति चौकसे तथा सभी शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । जुबेरिया का कहना है कि माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों और माता-पिता के सही मार्गदर्शन से उन्होंने यह सफलता अर्जित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post