मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना- धर्माचार्य मुस्लिम विकास परिषद ने आयोजित किया सर्वधर्म सदभाव, ईद मिलन कार्यक्रम

 मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना- धर्माचार्य

मुस्लिम विकास परिषद ने आयोजित किया सर्वधर्म सदभाव, ईद मिलन कार्यक्रम



जबलपुर। सभी धर्मो के ग्रंथों में एकता, भाईचारा और शांति का ही संदेश दिया गया है, और सभी धर्म यही कहते है कि, मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना। उक्त उदगार संयुक्त रुप से धर्माचार्य सिक्ख धर्म के ज्ञानी डॉ. गुरमीत सिंह, हिन्दू धर्म के पंडित चन्द्र प्रकाश शर्मा, ईसाई धर्म के ए.के.सेमुअल, मुसिलम धर्म के मौलाना चांद कादरी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पांडे ने देशभक्ति की कविताएं पढकर कौमी एकता का संदेश दिया। मौका था सर्वधर्म सदभाव व ईद मिलन कार्यक्रम के अवसर का, जो कि मप्र मुस्लिम विकास परिषद की जबलपुर ईकाई द्वारा रद्दी चौकी स्थित गाजीबाग में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एङ मो. माहिर खान व पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान ने अपने उदबोधन में सर्वधर्म सदभाव और कौमी एकता को आज की जरूरत बताया। कार्यक्रम में चारो धर्मो के धर्माचार्यो सहित वरिष्ठ पत्रकारद्वय गिरीश पांडे, आशीष शुक्ला, राकेश श्रीवास, प्रवीण मिश्रा मच.अशफाक आरिफ आदि को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी ने प्रदेशाध्यक्ष माहिर खान व हाजी मुईन खान का स्वागत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित पत्रकार अशफाक आरिफ, एडवोकेटद्वय शबाब खान, जावेद अनवर, रियाज किड्स, इरफान उल हक अंसारी, निसार अंसारी का भी पुष्प मालाओ से स्वागत कर सम्मानित किया गया। तत्पपश्चात उपस्थित सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद व शुभकामनाएं दी और सेवई ग्रहण की।

कार्यक्रम मे मुस्लिम विकास परिषद के मामूर गुड्डू, इरफान कुरैशी, फैजान कुरैशी, गुलाम साबरी, अहमद रजा, मुज्जफर कुरैशी, नौशाद खलीफा, हाशिम राजा, अब्दुल बाकी खान, अशरफ शिराजी, साजिद काजी, शाहिद परवेज कुरैशी, सईद खान, मेहताब अली, सलीम खान, इस्लाम अली, तारिक कुरैशी,अशरफ कुरैशी,लियाकत जावेद मिर्जा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन शायर शेख निजामी ने तथा आभार डॉ. मुईन अंसारी ने व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post