हज प्रशिक्षण व स्वास्थ परिक्षण शिविर कल 26 अप्रैल को



जबलपुर। राज्य शासन की म.प्र. स्टेट हज के निर्देशानुसार जबलपुर से हज करने मक्का-मदीना (साउदी अरब) जाने वाले हाजी-हज्जानियो को हज करने के नियमो से प्रशिक्षित करने व स्वास्थ परिक्षण और वेक्सीनेशन हेतु जिला हज कमेटी के द्वारा शिविर का आयोजन म.प्र.'स्टेट हज कमेटी की सदस्य एड. रोजीना कुरैशी की अध्यक्षता में कल शनिवार 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से गोहलपुर स्थित ईडब्लूएस गर्ल्स स्कूल मे आयोजित किया गया है। शिविर में स्टेट हज कमेटी द्वारा नियुक्त ट्रेनर हाजी मुईन खान, हज्जन अफशा शिराज, हाजी मुज्जफर हुसैन, हाजी खुर्शीद अनवर, हाजी इरशाद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा तत्पपश्चात विक्टोरिया अस्पताल की स्वास्थ टीम द्वारा हज यात्रियों को स्वास्थ वर्धक टीके लगाये जायेंगे। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष मकबूल अंसारी, अकील अंसारी, सैफुल्ला अंसारी, निजाम कुरैशी आदि ने सभी हज यात्रियों से समय पर उपस्थिति की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post