गर्मी शुरू होने से पहले आम के पेड़ों पर दिखाई देने लगे मोर,

आम के देशी व अन्य प्रजातियों के पेड़ों में मोर आ गए हैं 

 गर्मी शुरू होने से पहले आम के पेड़ों पर दिखाई देने लगे मोर,

   जबलपुर संवादाता/ गर्मी शुरू होने से पहले आम के पेड़ फल और मोर से ढंक गए हैं।


 (जबलपुर एसपी कार्यालय परिसर में आम का पेड़ आ गया मोर )

अभी कुछ पेड़ में मोर दिखने लगा है वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही आम के देशी व अन्य प्रजातियों के पेड़ों में मोर आ गए हैं। 

पेड़ों में फल के लदान और मोर को देखकर किसान इस बार अंदाजा लगा रहा है कि फसल से मोटा मुनाफा मिल सकेगा।  

मार्च के अंत तक लोगों को बाजार में देशी कच्चे आम मिलना शुरू हो जाएंगे। 

मौसम के उतार चढ़ाव के कारण इस बार आम के पेड़ में बोर समय से एक माह पहले आना शुरू हो गया

Post a Comment

Previous Post Next Post