महाकुंभ में योगी सरकार ने छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े झूलों का मजा ले सकते हैं

महाकुंभ में योगी सरकार ने छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े  झूलों का मजा ले सकते हैं 


सेक्टर नंबर 1 जहां से मेले की शुरुआत होती है परेड ग्राउंड में बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं

 उत्तर प्रदेश संवादाता/प्रयागराज कुंभ मेले का नाम लेते ही दिमाग में कहीं ना कहीं एक बात आती है कि मेले में बड़े-बड़े झूले होंगे तो अगर आप भी इस महाकुंभ यह सोच रहे हैं कि किस सेक्टर में झूले लगे हुए हैं 

तो आपको बता दे सेक्टर नंबर 1 जहां से मेले की शुरुआत होती है परेड ग्राउंड में इस बार बहुत ही भाव बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं 

जहां अलग-अलग प्रकार के झूले हैं छोटे बच्चों के लिए भी छोटे-छोटे झूले हैं तो बच्चे बूढ़े सब झूलों का मजा ले सकते हैं आप ₹100 प्रति व्यक्ति के हिसाब से देकर झूले का आनंद ले सकते हैं हालांकि कुछ झूले खतरनाक है तो  तो सावधान और सतर्क होकर झूलों का आनंद ले या फिर दूर से ही निहारें 

Post a Comment

Previous Post Next Post