शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ
डीसीपी ने उसे निलंबित कर दिया और जांच के आदेश
इन्दौर संवादाता/ वर्दी शर्मसार बीच चौराहे SI ने कार पर किया टॉयलेट, घिनौनी करतूत का Video Viral होने पर निलंबित बीज सड़क इंदौर में शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सड़क पर लघुशंका करता हुआ दिखा। जोन-2 के डीसीपी ने उसे निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए। घटना से पुलिस विभाग की छवि को धक्का लगा है