महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठंड से बचने के लिए भरपूर व्यवस्था है

महाकुंभ ठहर ने के लिए ₹100 से लेकर 100000 रुपए तक के अस्थाई हाउस कॉटेज बनाए गए है 

महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठंड से बचने के लिए भरपूर व्यवस्था है

उत्तर प्रदेश संवाददाता/ महाकुंभ मेले में लोगों को रात में रुकने में सुविधा न हो इसके लिए सभी 25 सेक्टर में 8 बड़े-बड़े जन आश्रय स्थल बनाए गए हैं एक जन आश्रय स्थल में 240 बेड की क्षमता है। सेक्टर नंबर एक में बने जन आश्रय  आपको रुकने के लिए बेहतरीन जगह हो सकती है जहां पर आप मात्र ₹100 प्रति दिन के हिसाब से देकर रात्रि विश्राम कर सकते हैं 

          ठंड से बचने के लिए भरपूर व्यवस्था है

 मुख्य स्नान पर्व के दिन एक दिन पहले और एक दिन बाद तक इन आश्रय स्थल में एक बेड का किराया 200 चार्ज किया जाएगा महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था की गई है महिलाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम बनाए हैं। 

सेक्टर नंबर 1 (परेड ग्राउण्ड) के जन आश्रय स्थल में रुकने पर आपको विशेष फायदा इस बात का होगा की आपको भोजन पर कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा इसी के पास में ओम नमः शिवाय आश्रम की तरफ से 24 घंटे निशुल्क भंडारा उपलब्ध कराया जा रहा है।  जो इन जैन आश्रम स्थल से सिर्फ 100 से 200 मीटर दूरी पर है। 

साथ में सेक्टर नंबर 1 में रुकने पर आप संगम क्षेत्र तक पैदल बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं। साथ में मुख्य मेले का आनंद भी उठा सकते हैं सेक्टर नंबर एक में रुकने से आप प्रयागराज के सभी प्रमुख दर्शनीय मंदिर एवं स्थल सहजता से घूम सकते हैं संगम स्नान के बाद लेटे हुए हनुमान जी, अक्षय वट कॉरिडोर, दक्षिण भारत शैली में बना हुआ नौलखा मंदिर, नवासुकी,श्री वेणी माधव मंदिर, साथ में मनकामेश्वर महादेव मंदिर उसके पास नया ब्रिज और बगल में ही "कालीघाट" पर होने वाले लेजर शो का भी मजा ले पाएंगे सरस्वती घाट बलुआ घाट आसानी से घूम पाएंगे। सेक्टर नंबर एक में ही राम मंदिर भी बन रहा है जो 22 जनवरी से दर्शन है शुरू हो जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post