अमिताभ और राखी की जोड़ी ने बॉलीवुड में ऐसी छाप छोड़ी,
अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार के बारे में रोचक तथ्य जिसे आज भी याद किया जाता है।
1. सफल जोड़ी- अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार ने 1970 और 80 के दशक में कई हिट फिल्में दीं, जैसे *कभी कभी*, *मुकद्दर का सिकंदर*, *शक्ति*, और *सिलसिला*। इनकी जोड़ी को रोमांटिक और भावनात्मक किरदारों के लिए काफी सराहा गया।
2. अलग-अलग रिश्तों की कहानी- दिलचस्प बात यह है कि फिल्मों में दोनों ने कई बार पति-पत्नी, भाई-बहन, और प्रेमी-प्रेमिका जैसे अलग-अलग रिश्तों को निभाया। जैसे, *राम बलराम* में वे भाई-बहन थे, जबकि *सिलसिला* में प्रेमी।
3. कविताओं से जुड़ाव- दोनों कलाकारों का साहित्य और कविताओं से गहरा संबंध रहा। अमिताभ हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, जबकि राखी को साहित्य पढ़ने और समझने का शौक है। *कभी कभी* में उनके किरदारों का कविताओं से जुड़ाव दर्शकों के दिल को छू गया।
4. दोनों ने किया बेहतरीन अभिनय- फिल्म *शक्ति* में राखी ने एक मां के किरदार में अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त किया, जबकि अमिताभ का गंभीर अभिनय फिल्म की जान बना।
5. रियल लाइफ कनेक्शन- दोनों का बंगाल से भी संबंध रहा। अमिताभ का जन्म इलाहाबाद में हुआ लेकिन उनका करियर कोलकाता से शुरू हुआ, और राखी बंगाल से ताल्लुक रखती हैं।
6. शानदार कैमिस्ट्री- पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री इतनी वास्तविक लगती थी कि दर्शक उन्हें हमेशा एक परफेक्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ी मानते थे।