मुख्यमन्त्री डॉ यादव द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
पाटन तहसील के ग्राम टिमरी में आपसी झगड़े में चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये हैं
जबलपुर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य शासन की ओर से जिले की पाटन तहसील के ग्राम टिमरी की घटना में मृत चार व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये और घायल दो व्यक्तिओं को 50-50 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
ज्ञात हो कि जिले की पाटन तहसील के ग्राम टिमरी में आपसी झगड़े में एक पक्ष के चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ग्राम टिमरी पहुँच गये थे।